क्‍यों चौंक गए ना! तब सिर्फ 18 रुपये में मिलती थी साइकिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुराना बिल

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 12:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में आज के दौर में भी साइकिल खूब इस्तेमाल होती है। समय के साथ-साथ इसके रंग रूप से लेकर कीमत में भी अंतर आया है। वर्तमान में अगर आप साइकिल खरीदने निकलें तो कम से कम पांच से दस हजार रुपये लग जाएंगे। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर तकरीबन 90 साल पुराना एक बिल तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक साइकिल की कीमत 18 रुपए बताई जा रही है। इस बिल को देखने के बाद बड़े बुजुर्ग अपने पुराने दिनों की यादों में खो गए हैं, जबकि आज के युवा काफी हैरान हैं। 


सोशल मीडिया पर इस बिल को संजय खरे नामक यूजर ने फेसबुक पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'कभी साइकिल मेरे दादा जी का सपना रही होगी। साइकिल के पहिए की तरह वक़्त का पहिया कितना घूम चुका है!' इस फोटो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। ज्यादातरों का कहना है कि उस समय साइकिल की कीमत बस इतनी ही थी। आमदनी भी कम ही होगी। यह बिल कलकत्ता में एक साइकिल की दुकान का है, जिसका नाम 'कुमुद साइकिल वर्क्स' है। 

इसमें साल 1934 में बिकी एक साइकिल की कीमत को देख हर कोई हैरान रह गया। इस पोस्ट पर लोगों ने कई प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- इतनी सस्ती साइकिल भी हुआ करती थी कभी। एक यूजर ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा कि मैंने 1977 में जब इंजीनियरिंग कालेज जॉइन किया था, तब 325 रुपये में साईकल खरीदी थी। एक यूजर ने लिखा- वाकई में अब देश कितना बदल गया है। अभी के समय में तो 18 रुपये की एक सीट भी नहीं आती है, साइकिल तो बहुत ही दूर की बाात है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News