''भारत-पाकिस्तान सीजफायर 18 मई तक'', पाक विदेश मंत्री इशाक डार का दावा, लेकिन आगे क्‍या होगा?

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 09:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को 18 मई तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने गुरुवार को संसद में दी। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच सीमा पर सीजफायर की स्थिति 18 मई तक रहेगी।

इस घोषणा के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या 18 मई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से सैन्य तनाव पैदा हो सकता है। पाकिस्तान के मंत्री शहबाज सरकार के तहत लगातार भारत को चेतावनी दे रहे हैं कि अगर सिंधु जल समझौते को बहाल नहीं किया गया, तो सीजफायर को रद कर दिया जाएगा।

भारत ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को नष्ट करने की कार्रवाई की थी, जिससे सीमा पर शांति बनी हुई है। हालांकि, पाकिस्तान के बयान से यह सवाल उठता है कि क्या अगले कुछ दिनों में स्थिति फिर से तनावपूर्ण हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News