Dera Beas में 16-17-18 मई को होने वाले सत्संग प्रोग्राम को लेकर बड़ा ऐलान, संगत जरूर पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 01:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: डेरा ब्यास से जुड़ी संगत के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। राधा स्वामी सत्संग ब्यास (RSSB) के सचिवालय से 13 मई 2025 को जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, आगामी 18 मई 2025 (रविवार) को निर्धारित सत्संग कार्यक्रम का आयोजन डेरा ब्यास में यथावत किया जाएगा। यह जानकारी सभी सेवादार इंचार्ज को दी गई है, ताकि समय रहते पूरी संगत को इसकी सूचना दी जा सके।

इस ताज़ा निर्देश के तहत, पूर्व में जारी सर्कुलर (Circular No. RV/DKS/7/61/76 दिनांक 10 मई 2025) को रद्द कर दिया गया है। नए सर्कुलर (RV/DKS/7/61/79) में स्पष्ट किया गया है कि न सिर्फ 18 मई को सत्संग होगा, बल्कि उससे पहले के सभी निर्धारित कार्यक्रम भी यथावत रहेंगे।

PunjabKesari

🔹 सत्संग का कार्यक्रम इस प्रकार है:-

  • 16 और 17 मई को प्रश्नोत्तर सत्र (Question & Answer Sessions) निर्धारित समय पर आयोजित किए जाएंगे।

  • 17 मई को कार दर्शन (Car Darshan) कार्यक्रम भी पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होगा।

  • मुख्य सत्संग 18 मई, रविवार को डेरा ब्यास में होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News