हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रक में लगी आग, क्लीनर की मौत; चालक की हालत गंभीर
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 12:47 AM (IST)

नेशनल डेस्कः गौतमबुद्ध नगर जिले में बुधवार शाम बिजली के तार की चपेट में आने के कारण एक ट्रक में आग लग गई, जिससे खलासी की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना थाना बिसरख क्षेत्र में उस वक्त हुई, जब ट्रक बिजली के तार के संपर्क में आ गया और उसमें करंट फैलने से आग लग गई।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बिजली आपूर्ति बंद कराकर आग पर काबू पाया और ट्रक के अंदर फंसे अलीगढ़ निवासी चालक यतीन व नोएडा के छिजारसी गांव के निवासी खलासी मोनू को निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इलाज के दौरान मोनू ने दम तोड़ दिया और चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि ट्रक को हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।