जिम्मेदारियों में जूझते इस बच्चे की संघर्ष की कहानी, गरीबी ने छीना बचपन, Video देख फट जाएगा कलेजा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 12:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है। यह वीडियो एक छोटे से बच्चे की कड़ी मेहनत और अपनी अंधी मां की देखभाल करने की जिम्मेदारी को दर्शाता है। यह बच्चा, जिसकी उम्र अभी खेलने और पढ़ाई करने की है, अपने जीवन के सबसे बड़े और कठिन दायित्व को निभा रहा है। गरीबी ने उसका बचपन छीन लिया और दुखों ने उसे उसकी उम्र से पहले ही जिम्मेदार बना दिया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बच्चा अपनी बीमार और नेत्रहीन मां का ख्याल रख रहा है। मां की हालत इतनी खराब है कि वह न तो खुद बैठ सकती है और न ही खुद से खाना खा सकती है। बच्चा अपनी मां के पास बैठकर उसे नमक और पानी के साथ चावल खिला रहा है। एक तरफ जहां यह बच्चा खुद बिना शर्ट के बैठा है, वहीं दूसरी ओर वह अपनी मां को स्वेटर पहनाकर उसे गर्म रखने की कोशिश कर रहा है। 

वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि मां इतनी कमजोर हो चुकी है कि वह बिस्तर से उठने की स्थिति में नहीं है। बच्चा अपनी मां के सामने रखी थाली में चावल डालता है और फिर खुद भी वही खाना खाता है, यह दर्शाता है कि उसने अपनी मां को पहले खाना खिलाया और फिर खुद का भोजन किया। यह स्थिति दिखाती है कि इस मासूम बच्चे के लिए जीवन कितना कठिन और दुख भरा है, फिर भी वह अपनी मां की देखभाल में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरत रहा।

इस वीडियो में गरीबी और लाचारी का दर्द बयां हो रहा है। बच्चे की ममता और संघर्ष को देखकर यह साफ महसूस होता है कि गरीबी ने उसके बचपन को बहुत जल्द खत्म कर दिया। इस छोटे से बच्चे की जिम्मेदारी इतनी बड़ी है कि वह बिना किसी शिकायत के अपनी मां की सेवा कर रहा है। उसकी पूरी दुनिया सिर्फ अपनी मां की देखभाल में समाहित हो चुकी है। इसके बावजूद, यह वीडियो हमें यह भी बताता है कि बच्चों में इतनी समझदारी और जिम्मेदारी कैसे विकसित हो सकती है, खासकर जब वे बेहद गरीब और कठिन परिस्थितियों में जी रहे हों। यह एक ऐसी सच्चाई है, जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन इस बच्चे का संघर्ष एक झलक है उस असलियत की जिसे देखकर हमारी आंखों में आंसू आ जाते हैं। 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by FlyWiser (@flywiser1)

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और हर किसी के दिल को छूने के साथ-साथ जागरूकता भी पैदा कर रहा है। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @flywiser1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, और इसके कैप्शन में लिखा है, "अंधी मां पर गरीबी का कहर"। यह शब्द पूरी स्थिति की गहरी चोट को दर्शाते हैं। गरीबी और मुसीबतों से भरी इस स्थिति ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि समाज में क्या बदलाव की जरूरत है, ताकि ऐसी परिस्थितियों में जी रहे बच्चों और उनके परिवारों को मदद मिल सके। 

इस वीडियो को देखकर यह साफ समझ में आता है कि कभी-कभी परिस्थितियां इतनी कठिन हो जाती हैं कि एक छोटा बच्चा भी अपने माता-पिता की देखभाल करने के लिए पूरी जिम्मेदारी उठाता है। यह वीडियो उन सभी के लिए एक संदेश है जो अपने जीवन की समस्याओं को लेकर शिकायत करते हैं, क्योंकि जब हम दूसरों की मुश्किलें देखते हैं, तो हम महसूस करते हैं कि हमारे पास जो कुछ भी है, वह कितनी बड़ी नेमत है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News