इस कार्यालय की आत्मा हमारा कार्यकर्ता है, BJP के आवासीय परिसर का उद्घाटन करने के बाद बोले पीएम मोदी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 08:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय से पार्टी के नए आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। बीजेपी मुख्यालय विस्तार के लोकार्पण के मौके पर पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूजा-अर्चना भी की। यह परिसर बीजेपी मुख्यालय के सामने पार्टी पदाधिकारियों के लिए बनाया गया है।
#WATCH | PM Narendra Modi inaugurates the newly constructed BJP Central Office (Ext.) in Delhi pic.twitter.com/A40y9HDhgB
— ANI (@ANI) March 28, 2023
पीएम ने मजदूरों, कारीगरों से मुलाकात की
आवासीय परिसर के उद्घाटन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज नेता मौजदू रहे। पीएम मोदी ने आवासीय परिसर के निर्माण में श्रमदान करने वाले मजदूरों, कारीगरों से भी मुलाकात की।
इस कार्यालय की आत्मा हमारा कार्यकर्ता है
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय के विस्तार की देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। साल 2018 में मैं कार्यालय का लोकार्पण करने आया था, तो तब मैंने कहा था कि इस कार्यालय की आत्मा हमारा कार्यकर्ता है। इस कार्यालय का विस्तार एक केवल भवन का विस्तार नहीं है, बल्कि प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता के सपनों का विस्तार है।
ये यात्रा परिश्रम और संकल्प की यात्रा है
पीएम मोदी ने कहा कि मैं पार्टी के कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं के चरणों में प्रणाम करता हूं। मैं पार्टी के सभी संस्थापक सदस्यों को भी सिर झुकाकर नमन करता हूं। अजमेरी गेट के पास छोटे से दफ्तर से शुरूआत हुई थी। ये यात्रा परिश्रम और संकल्प की यात्रा है। ये यात्रा विचार और विचारधारा के विस्तार की यात्रा है। बीजेपी देश के लिए सपने देखने वाले छोटी सी पार्टी थे। ये भवन विस्तार पार्टी की प्रगति का प्रतीक है। बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ-साथ देश के भविष्य की सबसे बड़ी पार्टी है।
हमें तीन बातों का ध्यान रखना होगा
पीएम मोदी ने कहा परिवारवादी पार्टियों के बीच बीजेपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो युवाओं को खुला मैदान देती है। आज माताओं, बहनों का आशीर्वाद जिसके बाद है उस पार्टी का नाम है बीजेपी। हमारा लक्ष्य है भविष्य के आधुनिक भारत का निर्माण करना। हमें भविष्य के लक्ष्य निर्धारित करने ही होंगे। हमें तीन बातों का ध्यान रखना होगा। पहला है अध्यन, दूसरा है आधुनिकता और तीसरा है विश्वभर से अच्छी बातों को आत्मशात करने की शक्ति।
Delhi | Journey began with 2 Lok Sabha seats is now at 303 seats. BJP is the only pan-India party from east to west and from north to south. BJP gives opportunity to the youth to progress: PM Modi pic.twitter.com/KyXX2ZoNps
— ANI (@ANI) March 28, 2023
1984 में हम खत्म हो गए थे, लेकिन हताश नहीं हुए
पीएम मोदी ने कहा कि 1984 के उस काले दौर को देश कभी नहीं भूल सकता। उन चुनावों में कांग्रेस को ऐतिहासिक जनादेश मिला था, भावुकता का माहौल था। हम उस लहर में पूरी तरह से तबाह हो गए थे, लेकिन हम निराश नहीं हुए और दूसरों को दोष नहीं दिया। हमने लोगों के बीच जाकर जमीनी स्तर पर काम कर संगठन को मजबूत किया। 2 लोकसभा सीटों से शुरू हुआ सफर अब 303 सीटों पर है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल

डकैती की योजना बना रहे गिरोह के 4 सदस्य काबू, देसी पिस्तौल व तेजधार हथियार बरामद

महिला की मौत पर हरोली अस्पताल में परिजनों का हंगामा, डॉक्टर के साथ की बहसबाजी