BJP President: संसद में PM मोदी, शाह, नड्डा की अहम बैठक, अध्यक्ष के नाम पर लग सकती है मुहर
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 02:06 PM (IST)
नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजनीति की हलचल के बीच बुधवार को संसद भवन में BJP के शीर्ष नेताओं और पीएम मोदी के बीच एक अहम मीटिंग हो रही है। इस मीटिंग का मुख्य मुद्दा बीजेपी अध्यक्ष नेतृत्व की एक अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष मौजूद हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह हाई-प्रोफाइल बैठक पार्टी की भविष्य की रणनीति और संगठनात्मक फेरबदल को लेकर केंद्रित है। बैठक का मुख्य एजेंडा भाजपा के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर गहन चर्चा करना है। इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश जैसे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी मंथन किया जा रहा है।
माना जा रहा है कि आगामी संगठनात्मक चुनावों और भविष्य के विधानसभा तथा लोकसभा चुनावों की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए, पार्टी नेतृत्व जल्द ही नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगा सकता है। इन चार प्रमुख नेताओं की मौजूदगी यह दर्शाती है कि यह फैसला पार्टी के शीर्ष स्तर पर लिया जाएगा और इसका सीधा असर भाजपा की राष्ट्रीय और प्रादेशिक राजनीति पर पड़ेगा।
