पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के सांसदों से की मुलाकात, SIR और चुनाव पर कही ये बात

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 04:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद देश की राजनीतिक हलचल अब अगले साल होने वाले राज्यों के चुनावों पर केंद्रित हो गई है। इनमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है, जहां चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया चल रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद भवन में पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों से मुलाकात कर राज्य में जारी SIR अभियान पर उनका फीडबैक लिया।

SIR प्रक्रिया पर पीएम मोदी का संदेश
सूत्रों के अनुसार, बैठक में पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा कि SIR यानी वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण एक जरूरी और नियमित प्रक्रिया है, जिसे जटिल नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने सांसदों को निर्देश दिया कि इस संबंध में साफ और सही संदेश आम जनता तक पहुंचाया जाए, ताकि किसी प्रकार की गलतफहमी न फैले। प्रधानमंत्री ने कहा, “SIR का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पात्र मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल किया जाए और जो पात्र नहीं हैं उन्हें हटाया जाए। यह एक सरल प्रक्रिया है और इसे सही तरीके से ही लागू किया जाना चाहिए।”

चुनाव जीतने के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत
पश्चिम बंगाल में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और भाजपा की नजर इस बार राज्य में सत्ता में आने पर है। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने बंगाल के सांसदों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे काफी आगे बढ़ चुके हैं और अब सत्ता परिवर्तन के लक्ष्य को पाने के लिए उन्हें और अधिक मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा, “हमें इस लड़ाई को जारी रखना है और बंगाल में यह चुनाव जीतना है। कड़ी मेहनत ही हमारी सबसे बड़ी ताकत होगी।”

सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ें
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि वे केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से लगातार संपर्क बनाए रखें। साथ ही सोशल मीडिया का व्यापक रूप से उपयोग करते हुए केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया।

इस बैठक के समानांतर, भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक लीक हुए व्हॉट्सऐप संदेश का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल प्रशासन SIR प्रक्रिया के दौरान मृत मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने के बजाय उन्हें बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि भाजपा बिना आधार के भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News