''मोदी तेरी कब्र खुदेगी'', कांग्रेस की रैली में आपत्तिजनक नारों से गरमाई राजनीति, BJP ने कहा सोनिया-राहुल देश से माफ़ी मांगे
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 02:52 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी के खिलाफ लगे आपत्तिजनक नारों को लेकर राजनीति गरमा गई है। 'वोट चोरी' के खिलाफ कांग्रेस की महारैली से ठीक पहले कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' के नारे लगाए गए थे। इस पर बीजेपी ने नाराजगी जताते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है और संसद में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है।
<
कल कांग्रेस पार्टी की एक रैली में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के खिलाफ 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी' के नारे लगाए गए, ये कांग्रेस पार्टी की असली सोच और मानसिकता का प्रमाण है।
— BJP (@BJP4India) December 15, 2025
देश के प्रधानमंत्री जी की मृत्यु की कामना करना अत्यंत निंदनीय है।
इस… pic.twitter.com/Bn5xulJPk2
>
किरेन रिजिजू ने लोकसभा में किया कड़ा ऐतराज
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि यह किस तरह की मानसिकता है जो विरोधियों को जान से मारने की सार्वजनिक घोषणा करती है? उन्होंने इन नारों को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताते हुए मांग की कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को संसद के फ्लोर पर आकर देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। रिजिजू ने ज़ोर देते हुए कहा, "सिर्फ निंदा करना काफी नहीं है। अगर कांग्रेस पार्टी देश को कोई सम्मान देना चाहती है और उनमें थोड़ी भी इंसानियत बची है, तो उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए। तभी हम मानेंगे कि उन्होंने और कांग्रेस पार्टी ने अपनी गलती मानी।"
नड्डा ने कहा- यह कांग्रेस की झुंझलाहट
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस नारे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मृत्यु की कामना करना बेहद निंदनीय है और यह कांग्रेस की गहरी 'झुंझलाहट' को दर्शाता है। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति का स्तर इतना गिरा दिया है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने सोनिया गांधी से इस मामले पर देश से माफ़ी मांगने की मांग की।
कांग्रेस ने आरोपों को किया खारिज
वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए रैली की सफलता की तारीफ की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में यह लंबे समय बाद हुई सबसे बड़ी रैली थी, जिसे शानदार प्रतिक्रिया मिली। पीएम मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर वेणुगोपाल ने सफाई देते हुए कहा, "विपक्षी नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना हमारी पार्टी की रीति नहीं है।" उन्होंने पलटवार करते हुए पिछले हफ्ते संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा का हवाला दिया।
वेणुगोपाल ने ज़ोर देकर कहा कि रैली में लोगों का 'गुस्सा' साफ दिख रहा था, जिससे यह स्पष्ट है कि 'वोट चोरी' का मुद्दा अब एक जन आंदोलन बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता और कार्यकर्ताओं में ज़बरदस्त गुस्सा है, जिसके खिलाफ कांग्रेस लड़ रही है।

