BJP President: दिसंबर की इस तारिख से पहले BJP को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, इन दिग्गज नेताओं के नाम शामिल

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 10:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गलियारों में इस वक्त सबसे बड़ी हलचल संगठनात्मक पुनर्गठन को लेकर है। पार्टी अपने सर्वोच्च पद, राष्ट्रीय अध्यक्ष, के लिए जल्द ही नए चेहरे का ऐलान कर सकती है। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि यह घोषणा 15 दिसंबर से पहले हो सकती है, जिसके बाद संगठन में नई ऊर्जा का संचार होगा।

खरमास से पहले बड़ा फैसला क्यों?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BJP आलाकमान 16 दिसंबर से शुरू होने वाले खरमास (जिसे धार्मिक रूप से शुभ नहीं माना जाता) से पहले संगठन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण निर्णय लेना चाहता है। इसके पीछे एक बड़ी वजह अगले साल 2026 में होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव भी हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी जैसे राज्य शामिल हैं। पार्टी चाहती है कि इन चुनावों से पहले नया नेतृत्व पूरी तरह से कमान संभाल ले और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दे।

संसद भवन से लखनऊ तक बैठकों का दौर
नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों में हाई-लेवल बैठकों का सिलसिला चला है।

  • संसद भवन में अहम चर्चा: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष के बीच करीब एक घंटे की गहन बैठक हुई। माना जा रहा है कि इसी बैठक में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर अंतिम मुहर लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई।

  • लखनऊ में मंथन: इससे पहले लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर BJP और RSS के बीच भी तीन घंटे की समन्वय बैठक हुई थी, जिसमें खास तौर पर प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर विचार-विमर्श किया गया।

उत्तर प्रदेश पर भी बड़ा दांव
राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही, उत्तर प्रदेश BJP अध्यक्ष का ऐलान भी जल्द होने की उम्मीद है। यह पद करीब एक साल से खाली है। 98 में से 84 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है, जिससे संगठनात्मक चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया पूरी मानी जा रही है। पार्टी 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश संगठन को पूरी तरह मजबूत और तैयार करना चाहती है।

 रेस में कौन-कौन आगे?

BJP के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं:

श्रेणी दावेदार खास बात
पुरुष नेता देवेंद्र फडणवीस, धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र यादव, विनोद तावड़े धर्मेंद्र प्रधान का कद बिहार विधानसभा चुनाव में प्रभारी के रूप में बड़ी जीत के बाद मजबूत हुआ है।
महिला नेता निर्मला सीतारमण, डी पुरंदेश्वरी, वनति श्रीनिवासन महिला नेताओं को भी मजबूत दावेदारों की सूची में शामिल किया गया है।

नड्डा का कार्यकाल विस्तार खत्म, नई ऊर्जा की तैयारी
मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही पूरा हो चुका था, जिसके बाद उन्हें विस्तार दिया गया था। अब पार्टी संगठन में नई ऊर्जा और नए चेहरों को अवसर देने की तैयारी में है। यही कारण है कि नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जा रहा है। पिछले एक साल से लंबित राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अब अंतिम चरण में है। 29 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे हो चुके हैं; केवल उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, और हाल ही में खाली हुए बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद पर फैसला होना बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News