BJP का राहुल पर पलटवार- देश में असमानता कांग्रेस की नीति का परिणाम

Tuesday, Jan 23, 2018 - 08:19 PM (IST)

नई दिल्ली: दावोस में प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि यह असमानता की स्थिति परिवार पोषित नेहरू कांग्रेस की ‘गरीबी बनाये’ रखने की नीति का त्रासदपूर्ण परिणाम है। भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिंह राव ने अपने ट्वीट में कहा कि परिवार पोषित नेहरू कांग्रेस की गरीबी बनाये रखने की नीति आधारित शासन से केवल कांग्रेसी ही अमीर बने।  

भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या यह उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसी स्थिति को चरितार्थ नहीं करती है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि वह दावोस के लोगों को बताये कि भारत की आबादी के एक प्रतिशत के पास उसकी संपदा का 73 प्रतिशत क्यों हैं ?  

राहुल ने इस संबंध में एक खबर को भी टैग किया है जिसमें आक्सफैम सर्वेक्षण के हवाले से कहा गया है कि 2017 में भारत में सृजित संपदा का 73 प्रतिशत एक प्रतिशत अमीर आबादी के पास है।  उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रिय प्रधानमंत्री, स्विटरलैंड में स्वागत है। कृपया दावोस को बताइये कि भारतीय आबादी के एक प्रतिशत को उसकी संपदा का 73 प्रतिशत क्यों मिल रहा है। मैं आपके लिए पहले से तैयार संदर्भ के वास्ते एक खबर नत्थी कर रहा हूं।

Advertising

Related News

BJP: राहुल गांधी की करतूतों को भूल गए? नड्डा ने खरगे की चिट्ठी का दिया जवाब

'चुनौती देता हूं, यही बात भारत में बोलकर दिखाएं राहुल गांधी, कोर्ट में घसीटूंगा', कांग्रेस नेता के बयान पर भड़के BJP नेता

BJP ने राहुल गांधी को बताया भारतीय लोकतंत्र के लिए ‘काला धब्बा'', कहा- वह एक पार्ट-टाइम नेता हैं

ओडिशा कांड को लेकर राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सरकार में महिला विरोधी अपराध बेकाबू

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में पिछड़ रही BJP, इसलिए राहुल गांधी को बना रहे निशाना: सचिन पायलट

''कांग्रेस के शासन में 3,000 सिख मारे गए थे'', राहुल गाधी के पगड़ी वाले बयान पर हरदीप पुरी का पलटवार

“राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ”, BJP नेता की सरेआम धमकी

देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े रहना राहुल गांधी और कांग्रेस की आदत है : अमित शाह

अमित शाह बोले- देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत बन गई है

विदेशी धरती पर राहुल गांधी गिनवा रहे देश और PM मोदी की खामियां, बोले- "BJP को भारत की समझ नहीं "