हरियाणा और जम्मू कश्मीर में पिछड़ रही BJP, इसलिए राहुल गांधी को बना रहे निशाना: सचिन पायलट

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 07:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोनों राज्यों में पिछड़ रही है, इसलिए उसके नेता कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी को निशाना बना रहे हैं। 

दोनों जगह भाजपा पिछड़ रही- पायलट
पायलट ने टोंक में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ''हरियाणा और जम्मू कश्मीर ...दोनों जगह भाजपा पिछड़ रही है और यही कारण है कि लगातार वे बौखलाहट में कांग्रेस पार्टी को और राहुल गांधी जी को 'टारगेट' करते है .. बेबुनियाद बातें करते है, अपशब्द बोलते है.. गालियां देते हैं.. और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं और उनका नेतृत्व अगर इसका खंडन नहीं कर रहा है... वो इन्हें दंडित नहीं कर रहा है और अगर वह इन बयानों को सही मान रहे हैं तो हमें समझना पड़ेगा की भारत सरकार और भाजपा की यही सोच है। लेकिन हम इसका मुकाबला करेंगे।''

दुर्भाग्यवश 100 दिन में कुछ नहीं कर पाई केंद्र सरकार 
केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र की नई सरकार के 100 दिन पूरे हो गये हैं और दुर्भाग्यवश 100 दिन में वह कुछ कर नहीं पाई। 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर उन्होंने कहा, ‘‘लोगों का ध्यान भटकाने के लिये यह शगूफा छोड़ा है और हर बार की तरह इस निर्णय पर भी सरकार को 'यू टर्न' लेना पड़ेगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News