BJP: राहुल गांधी की करतूतों को भूल गए? नड्डा ने खरगे की चिट्ठी का दिया जवाब

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 09:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा, "आपने अपने असफल उत्पाद, जिसे जनता ने बार-बार नकार दिया है, को चमकाने और राजनीतिक मजबूरी के कारण बाजार में लाने के प्रयास में पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उस पत्र को पढ़ने के बाद मुझे लगा कि आपके द्वारा कही गई बातें वास्तविकता से कोसों दूर हैं। ऐसा लगता है कि पत्र में आप राहुल गांधी सहित अपने नेताओं की करतूतों को या तो भूल गए हैं या जानबूझकर उन्हें नजरअंदाज किया है, इसलिए मुझे लगा कि उन बातों को विस्तार से आपके संज्ञान में लाना जरूरी है। यह दुखद है कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अब अपने प्रसिद्ध राजकुमार के दबाव में 'कॉपी एंड पेस्ट' पार्टी बन गई है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News