खराब श्रेणी में बनी हुई है दिल्ली में हवा की गुणवत्ता

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 10:02 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। हालांकि, हवा की गति बढऩे के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हवा की गुणवत्ता में सुधार के आसार हैं। राष्ट्रीय राजधानी के लिए समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 263 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आती है।

PunjabKesari

केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक भी दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता खराब है। ‘सफर’ ने कहा, ‘‘इसमें सुधार हो सकता है, क्योंकि हवा की गति पर्याप्त तेज है। वायु गुणवत्ता सुधारने में हवा की गति एक महत्वपूर्ण पहलू है।

PunjabKesari

तापमान में गिरावट नहीं आ रही और धूप भी अच्छी है। लेकिन आद्र्रता अब भी ज्यादा है और तापमान में कमी आने की संभावना है। दोनों कारक अच्छे नहीं कहे जा सकते और इससे वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में चला जाएगा।’’ इस एजेंसी के मुताबिक, पीएम2.5 का समग्र स्तर 119 और पीएम10 का स्तर 210 दर्ज किया गया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News