संदेशखाली की पीड़िता और बीजेपी कैंडिटेड रेखा पात्रा को मिली ''एक्स श्रेणी'' की सुरक्षा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2024 - 01:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिटेड और संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को MHA यानि की केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक्स कैटगरी की सुरक्षा दी है। रेखा के साथ मंत्रालय ने पार्टी के 5 दूसरे नेताओं को भी सुरक्षा दी है। अपने ऊपर खतरे की आशंका को देखते हुए बीजेपी कैंडिटेड्स ने इसकी रिपोर्ट आईबी को दी थी।
इसके चलते रेखा पात्रा को एक्स कैटेगरी, झारग्राम से प्रनत टुडू को एक्स कैटेगरी, रायगंज से कार्तिक पॉल को वाई कैटेगरी, बहरामपुर से निर्मल साहा को एक्स कैटेगरी, जयनगर से अशोक कंडारी को एक्स कैटेगरी और मथुरापुर से पुरकैत को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।
आपको बता दे कि बशीरहाट में 1 जून को मतदान होगा। इसमें बीजेपी ने रेखा पात्रा को तृणमूल कांग्रेस के हाजी नुरुल इस्लाम के खिलाफ खड़ा किया है। वर्तमान सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां को हटाए जाने के बाद टीएमसी ने हाजी नुरुल इस्लाम को टिकट दिया था।