'अब टूट चुके हैं, 45 लाख कर्ज लेकर भेजा था...', अमेरिका से लौटे भारतीयों के परिजनों का छलका दर्द

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 11:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप की नीति के तहत उनकी वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में 104 भारतीयों का पहला जत्था अमृतसर पहुंच चुका है। ये लोग डंकी रूट (एक अवैध मार्ग) से अमेरिका गए थे। इनमें  33-33 भारतीय हरियाणा और गुजरात से, 30 पंजाब से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से और दो चंडीगढ़ से थे। अब, इनकी वापसी पर उनके परिवारों में गहरी चिंता और दुख का माहौल है। परिजनों का कहना है कि इन लोगों को अमेरिका भेजने के लिए उन्होंने एजेंट को 45 लाख रुपए दिए थे, जो कि कर्ज पर उठाए गए थे।
PunjabKesari
45 लाख रुपए का कर्ज लेकर गए थे अमेरिका
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए एक व्यक्ति की पत्नी ने अपने दर्द को साझा किया। उन्होंने बताया कि उनके पति 10 महीने पहले अवैध रूप से अमेरिका गए थे। आखिरी बार उनकी बात 15 जनवरी को हुई थी, उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला। अब यह जानकारी मिली है कि उनके पति को डिपोर्ट कर दिया गया है। डंकी रूट से अमेरिका जाने के लिए उनके परिवार ने एजेंट को 45 लाख रुपए दिए थे, जो एक बड़ा कर्ज था।
PunjabKesari
जसपाल ने बताई आपबीती
वहीं, पंजाब के गुरदासपुर जिले के निवासी जसपाल ने अपनी आपबीती बताई। उन्होंने बताया कि पिछले साल जुलाई में वह विमान से ब्राजील पहुंचे थे। वहां उन्हें यह वादा किया गया था कि अमेरिका की यात्रा भी विमान से होगी, लेकिन एजेंट ने उसे धोखा देते हुए अवैध तरीके से अमेरिका बॉर्डर क्रॉस करवा दिया। ब्राजील में जसपाल ने 6 महीने तक बिना वैध दस्तावेजों के जीवन बिताया। वह किसी से शिकायत नहीं कर सकते थे, क्योंकि ऐसा करने पर उनका भेद खुल जाता।
PunjabKesari
जसपाल ने आगे बताया कि 24 जनवरी को उसे यूएस बॉर्डर पेट्रोल ने गिरफ्तार किया और 11 दिन कस्टडी में रखने के बाद उसे इस विमान में बैठाया गया। उन्होंने कहा कि वह अब टूट चुके हैं, क्योंकि उन्होंने उधार लेकर इतनी बड़ी रकम खर्च की थी। उन्होंने कहा कि, "मैंने एजेंट से कहा था कि वह मुझे वैध वीजा के साथ भेजे, लेकिन उसने मुझे धोखा दिया।" जसपाल के मुताबिक, यह सौदा 30 लाख रुपए में तय हुआ था। जसपाल के परिवार वालों ने बताया कि जसपाल सिंह एक मेहनती युवक हैं, जिन्होंने 8 साल तक सऊदी अरब और 4 साल तक कतर में काम किया है।
PunjabKesari
केतुल पटेल की परेशान करने वाली कहानी
अमेरिका से लौटे केतुल पटेल की कहानी और भी दिलचस्प और परेशान करने वाली है। केतुल अपने परिवार के साथ सूरत के डिंडोली में रहते थे। एक साल पहले उन्होंने अपना फ्लैट बेचकर अमेरिका जाने का फैसला किया था। फ्लैट के नए मालिक प्रफुल्ल भाई ने बताया कि केतुल अमेरिका गया था। केतुल के पिता हसमुख भाई अहमदाबाद के खोरज में दर्जी का काम करते हैं। हालांकि, जब उनसे इस बारे में बात की गई, तो हसमुख पटेल ने कैमरा पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। यह घटनाएं न केवल उन परिवारों के लिए दर्दनाक हैं, बल्कि यह भी दर्शाती हैं कि अवैध तरीके से विदेश जाने के खतरों को लेकर लोगों को और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News