ट्रेड वॉर नई ऊंचाई परः अमेरिका ने चीन पर लगाया अब तक का सबसे बड़ा टैक्स !

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 04:59 PM (IST)

International Desk: अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध ने नया मोड़ ले लिया है। अब अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले कुछ उत्पादों पर  245% तक का भारी-भरकम टैरिफ (शुल्क) लगाने का ऐलान किया है। यह कदम चीन द्वारा की गई जवाबी कार्रवाइयों के चलते उठाया गया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि यह फैसला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस आदेश के बाद लिया गया है, जिसमें उन्होंने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी खनिजों जैसे कोबाल्ट, लिथियम, निकल और दुर्लभ धातुओं  के आयात पर जांच शुरू करने को कहा है। इन खनिजों का उपयोग मोबाइल फोन, इलेक्ट्रिक वाहनों और सैन्य उपकरणों में होता है।

ये भी पढ़ेंः- चीन के खिलाफ अमेरिका की बड़ी चाल, वैश्विक व्यापार से अलग-थलग करने को बनाई नई रणनीति 
 

ट्रंप के आदेश में कहा गया है कि अमेरिका का इन जरूरी संसाधनों के लिए विदेशों पर निर्भर रहना राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए खतरा  है। अब तक अमेरिका ने चीन से आने वाले उत्पादों पर 145% और चीन ने अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर 125% टैरिफ लगाया था। इसके अलावा चीन ने कुछ जरूरी औद्योगिक सामानों के निर्यात पर रोक भी लगाई थी।  चीन के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के ये फैसले उस पर "दबाव बना रहे हैं", लेकिन साथ ही चीन ने बताया कि उसकी अर्थव्यवस्था ने इस साल की पहली तिमाही में 5.4% की बेहतर-than-expected ग्रोथ दर्ज की है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “अब गेंद चीन के पाले में है। अगर समझौता करना है तो पहले चीन को कदम उठाना होगा। हम मजबूरी में कोई डील नहीं करेंगे।”


ये भी पढ़ेंः- खामेनेई का यू-टर्न: अमेरिका से डरकर ईरान ने भारत के सामने फैलाई झोली !
 

उन्होंने चीन पर बोइंग डील से मुकरने का आरोप भी लगाया। ट्रंप लगातार यह आरोप लगाते रहे हैं कि चीन, भारत और ब्राजील जैसे देश अमेरिकी सामानों पर ज्यादा टैक्स लगाते हैं, जबकि अमेरिका इनसे आने वाले उत्पादों पर कम टैक्स लेता है। फरवरी और मार्च में अमेरिका ने चीन पर क्रमशः 10% टैरिफ लगाए और अप्रैल में इसे बढ़ाकर 34% कर दिया। 9 अप्रैल तक कुल टैरिफ 100% पार कर गया, जिससे वैश्विक बाजारों में गिरावट आई। चीन ने भी पलटवार करते हुए अमेरिका से सोरघम, मुर्गी और बोनमील के आयात पर रोक लगाई, 27 अमेरिकी कंपनियों पर व्यापार प्रतिबंध लगाए और WTO में शिकायत दर्ज कराई।  चीन ने अब भारत और यूरोपीय संघ से संपर्क साधा है। पिछले महीने चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत से अपील की कि "हाथी और ड्रैगन को साथ नाचना चाहिए" और सत्ता की राजनीति का मिलकर विरोध करना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News