पत्‍नी से दूर शख्‍स की मदद को आगे आई सुषमा स्‍वराज

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2017 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से हैदराबाद के रहने वाले एक शख्‍स ने अपनी पत्‍नी के वीजा को लेकर गुहार लगाई है। हैदराबाद के रहने वाले संतोष आचार्य की पत्‍नी मोनिका लिसा ब्रेडशॉ दक्षिण अफ्रीका की रहने वाली हैं। संतोष ने 6 जनवरी को ट्वीट के जरिए मदद मांगी। इस पर सुषमा ने जवाब दिया और मदद का आश्‍वासन दिया। उन्‍होंने लिखा कि मैं कल चैक करूंगी और पता लगाऊंगी कि दक्षिण अफ्रीका में मौजूद हमारे उच्‍चायुक्‍त बहू को आने क्‍यों नहीं दे रहे हैं इसके बाद से विदेश मंत्रालय पति-पत्‍नी को मिलाने के लिए काम कर रहा है। संतोष और मोनिका लिसा की मार्च 2016 में जोहांसबर्ग में शादी हुई थी। मोनिका ने भारतीय वीजा के लिए अप्‍लाई किया था लेकिन उन्‍हें मना कर दिया गया।


आईआईटी बीएचयू से ग्रेजुएट संतोष ने बताया कि हमने जून 2016 में भारतीय उच्‍चायुक्‍त से संपर्क किया। उसके बाद कई महीनों के इंतजार के बाद भी हमें अहम जानकारी नहीं मिली। मोनिका ने जोहांसबर्ग वाणिज्‍य दूतावास को लिखा कि उन्‍हें जल्‍द से जल्‍द भारत जाना है। संतोष पिछले साल नवंबर में भारत लौटे थे। उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें समझ नहीं आ रहा क्‍या किया जाए। यह सब आर्थिक और वित्‍तीय रूप से भारी पड़ रहा है। संतोष ने इससे पहले अक्‍टूबर 2016 में भी ट्वीट किया था लेकिन उस समय उन्‍हें कोई जवाब नहीं मिला था। अब दूसरे प्रयास में जब उनकी बात सुनी गई है तो उन्‍हें उम्‍मीद है कि समस्‍या दूर हो जाएगी।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News