राजस्थानः भरतपुर में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान, सामने आई यह वजह
punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 06:05 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान में भरतपुर में दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर बयाना के सालाबाद रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह एक युवक ने राजधानी एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी। अहमदाबाद में मजदूरी का काम करने वाला गांव पन्नीपुरा निवासी 21 वर्षीय विश्वेन्द्र जाटव रेलगाड़ी से अहमदाबाद से चलकर आज सुबह ही
बयाना रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद दूसरी ट्रेन से कैला देवी झील का बाड़ा होते हुए अपने गांव पहुंचा था। घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही विश्वेंद्र परिजनों से कैलादेवी मेला देखने जाने की बात कहकर अपने भाई अनिल की मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विश्वेंद्र त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस के सामने कूद गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उसकी मोटरसाइकिल ट्रैक के निकट दीवार के पास खड़ी मिली। पुलिस ने मृतक युवक का बयाना सीएचसी में पोस्टमाटर्म करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।