परीक्षा में मदद करने से किया इंकार, बाहर आने के बाद सहपाठी की कर दी धुलाई

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 07:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के नवी मुंबई में परीक्षा के दौरान मदद से इनकार करने को लेकर सहपाठी की पिटाई करने के आरोप में कॉलेज के एक छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि 20 वर्षीय छात्र के खिलाफ नेरुल थाने में बृहस्पतिवार को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 324 (खतरनाक हथियार से स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और अन्य प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी।

शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने चार अप्रैल को परीक्षा के दौरान अपने सहपाठी से मदद करने को कहा था लेकिन पीड़ित ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। जुइनगर में स्थित कॉलेज परिसर से निकलते वक्त आरोपी ने सहपाठी की बेरहमी से पिटाई की। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News