SSC पेपर लीक मामले में मुख्‍य आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 08:35 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एसएससी पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हरपाल नाम के इस युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक हरपाल ही इस पूरे नेटवर्क को चला रहा था और उसी ने एसएससी पेपर को लीकर करने में मुख्य भूमिका निभाई थी। वह सेल्स विभाग में यूडीसी है।

एसएससी पेपर लीक मामले में हरपाल के साथ उसके साले को भी चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। ये जीजा-साले मिलकर एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थी बदलवा देते थे। इसके लिए परीक्षा का सौदा करने वालों से पैसा लेते थे।

बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीजीएल 2017 के टियर2 की परीक्षा का प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका लीक हो गई थी। छात्रों ने चयन आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण ही इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। छात्रों की मांग पर ही पूरे मामले की जांच के लिए सीबीआई को जिम्मा दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News