जिस कॉलेज जाते वक्त हुआ था जनरल बिपिन रावत का निधन, वहां उनका अधूरा भाषण पूरा करने पहुंचेंगे मौजूदा CDS
punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 04:25 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत के पहले सीडीएस दिवंगत जनरल बिपिन रावत की याद में सोमवार को उनके उत्तराधिकारी जनरल अनिल चौहान वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज का दौरा करेंगे। इस दौरान वह वहां भाषण भी देंगे। जनरल चौहान का यह दौरान सीडीएस बिपिन रावत के निधन के बाद हो रहा है। बता दें कि आठ दिसंबर, 2021 को जनरल रावत भाषण देने के लिए वेलिंगटन जा रहे थे। इसी दौरान हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनका निधन हो गया था। इस हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत व 12 अन्य सैन्यकर्मियों ने भी जान गंवा दी थी।
अक्तूबर में अनिल चौहान बने थे सीडीएस
रक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सीडीएस जनरल अनिल चौहान आज ही वेलिंगटन स्थित डीएसएससी का दौरा करने वाले हैं। वर्तमान सीडीएस ने जनरल रावत के साथ मिलिट्री ऑपरेशंस के महानिदेशक और फिर पूर्वी सेना कमांडर के रूप में काम किया है।उन्हें जनरल रावत के बाद इसी साल अक्तूबर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ चुना गया था।
दिवंगत सैनिकों के परिवारों के साथ करेंगे दौरा
अधिकारियों ने बताया, सीडीएस अनिल चौहान उन सभी सैनिक परिवारों के साथ वेलिंगटन का दौरा करेंगे, जिन्होंने आठ दिसंबर को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी थी। भारतीय नौसेना के मुताबिक, दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर प्रशिक्षु को ट्राफी दी जाएगी। इसकी घोषणा आज जनरल चौहान करेंगे। भारतीय सेना 10 दिसंबर को दिवंगत सीडीएस के लिए एक स्मृति व्याख्यान भी आयोजित कर रही है।