मंडप में जाने से पहले दुल्हन का ऐसा कदम, मेहमानों की आंखें फटी...ही रह गईं

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 01:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शादियों से जुड़े वीडियो इंटरनेट पर आते ही तुरंत वायरल हो जाते हैं। कभी दूल्हा कुछ ऐसा कर देता है जिससे लोग हैरान हो जाते हैं, तो कभी दुल्हन मंडप में पहुंचने से पहले कुछ अजीब कर देती है। लेकिन इन दिनों जो वीडियो सामने आया है, वो सबसे अलग है क्योंकि इसमें एक दुल्हन अपनी शादी के दौरान पढ़ाई करती नज़र आ रही हैं। इसे देखकर लोग हैरान हैं और पूछ रहे हैं, "ऐसा कौन करता है भाई?"

दुल्हन की 'टेंशन भरी' पढ़ाई हुई वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुल्हन पूरे साज-श्रृंगार के साथ कुर्सी पर बैठी हुई, अपने फ़ोन में रखे नोट्स को ध्यान से पढ़ रही है। वह इतनी मग्न है कि उसे आसपास मौजूद मेहमानों से भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। वह बस अपने फ़ोन में लगी हुई है और पढ़ाई करती जा रही है।

इस क्लिप को देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं और समझ नहीं पा रहे कि यह वीडियो असली है या मज़ाक में बनाया गया है। हालांकि, लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर खूब मज़े ले रहे हैं।

लोगों ने कहा: 'पक्का कल एग्जाम होगा!'
वीडियो देखकर लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं कि "पक्का अगले दिन इस लड़की का एग्जाम होगा!" यही वजह है कि वह अपनी शादी जैसे बड़े दिन पर भी पढ़ाई करने में लगी है।
➤ इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mxminniee नाम के अकाउंट ने शेयर किया है, जिसे हज़ारों लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
➤ एक यूज़र ने लिखा, "इस तरह की हरकत अपनी शादी में कौन करता है भाई।"
➤ वहीं दूसरे ने कमेंट किया, "भाई पक्का इस लड़की का एग्जाम होगा कल इसलिए इतनी पढ़ाई कर रही है।"
➤ एक अन्य यूज़र ने लिखा, "पढ़ने वाले बच्चे कहीं भी पढ़ लेते हैं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News