पंजाब सरकार युवाओं के लिए अहम कदम उठा रही है, हर गांव में बन रहे हैं अल्ट्रा-मॉडर्न स्पोर्ट्स

punjabkesari.in Saturday, Nov 29, 2025 - 07:35 PM (IST)

जालंधर: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में कई कदम उठाकर पंजाब के युवाओं को ड्रग्स से दूर रखने के लिए सराहनीय कदम उठा रही है। पंजाब सरकार ने युवाओं को ड्रग्स से दूर रखने के लिए स्पोर्ट्स को सबसे अच्छा विकल्प माना है। पंजाब सरकार ने हर गांव में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहले फेज में राज्य भर में बनने वाले 3100 से ज़्यादा स्पोर्ट्स ग्राउंड का नींव पत्थर रखा। हर गांव में अल्ट्रा-मॉडर्न स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। पहले फेज में पंजाब में 3,838 स्पोर्ट्स स्टेडियम का काम शुरू हो गया है। पंजाब के युवा इन स्पोर्ट्स ग्राउंड में तैयारी करके और बड़े टूर्नामेंट जीतकर पंजाब का नाम रोशन करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का मकसद सिर्फ स्पोर्ट्स सुविधाएं देना ही नहीं है, बल्कि पंजाब के युवाओं को ड्रग्स की लत से बचाना भी है। उन्होंने कहा कि नई स्पोर्ट्स पॉलिसी से खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल पर अपनी स्किल दिखाने का मौका मिलेगा। सुनाम में स्पोर्ट्स ग्राउंड के शिलान्यास के दौरान कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा था कि राज्य के 3100 गांवों में करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत से स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्राउंड बनाए जा रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री ने यह भी संदेश दिया कि बच्चों को स्पोर्ट्स में जरूर शामिल होना चाहिए, जिससे राज्य में हेल्थ क्रांति लाने में मदद मिलेगी। पंजाब सरकार के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, हर स्टेडियम में मॉडर्न स्पोर्ट्स इक्विपमेंट, ट्रैक और कोचिंग की सुविधाएं दी जाएंगी। इसके साथ ही गांवों के बच्चों और युवाओं को अपने घरों के पास ही स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News