Video: दुल्हन की एंट्री होते ही दूल्हे के साथ हुआ ऐसा कांड कि थम गई सांसें, फिर हुआ ऐसा कि...

punjabkesari.in Saturday, Nov 29, 2025 - 06:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शादी का दिन किसी भी दूल्हा-दुल्हन के लिए सिर्फ एक तारीख नहीं होता, बल्कि उनके सपनों की परफेक्ट तस्वीर होता है। हर तैयारी महीनों पहले से होती है- शानदार वेन्यू, चमकदार लाइटिंग, मेहमानों का स्वागत और सबसे खास दूल्हे का रॉयल लुक। दूल्हा पूरे जोश में, दिल में धड़कनें लिए, महंगी शेरवानी में अपनी दुल्हन की ग्रैंड एंट्री का इंतजार करता है। और जैसे ही दुल्हन की एंट्री होती है, माहौल रोमांटिक हो जाता है। संगीत धीमा, कैमरे ऑन और दूल्हा स्टेज से नीचे उतरकर अपनी क्वीन को लेने जाता है… लेकिन तभी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

दूल्हे के रोमांस में पड़ी ऐसी खलल कि बन गया कॉमेडी सीन

सब कुछ फिल्मी अंदाज में चल रहा था। दूल्हा स्वैगर में, दुल्हन मुस्कान के साथ—दृश्य किसी बॉलीवुड सीन से कम नहीं लग रहा था। लेकिन कभी-कभी रोमांस में हल्की-सी कॉमेडी भी घुल जाती है, और इस बार टारगेट बना दूल्हे का… पजामा! दुल्हन की तरफ बढ़ते हुए दूल्हा जैसे ही हीरोपंती दिखाने लगा, उसी वक्त पजामे की नाड़ा शायद मोहब्बत के भार से टूट गई- और पूरे मेहमानों के सामने पजामा नीचे सरक गया।

भारी मिस्टेक हो गया…😁🤣 pic.twitter.com/98w9yAW3Sn

— Shagufta khan (@Digital_khan01) November 28, 2025

स्टेज पर दुल्हन, और नीचे… दूल्हे की इज्जत!

दृश्य कल्पना से भी ज्यादा मजेदार था। एक तरफ शर्म से लाल दुल्हन, दूसरी तरफ दूल्हा- जिसे समझ नहीं आ रहा था कि दुल्हन का हाथ थामे या पजामा! प्यार के उस भावुक पल में ये हादसा ऐसा था कि दूल्हे की हीरोपंती सीधे जमीन पर उतर गई। रोमांस पलभर में कॉमेडी शो बन गया। यह घटना उन सभी दूल्हों के लिए चुटीली चेतावनी बन गई है- शादी के दिन आउटफिट को कभी हल्के में न लें! वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस ‘रोमांटिक-टू-रियल’ मोमेंट पर जमकर हंस रहे हैं।

यूजर्स बोले: "ऐसा सीन तो जिंदगी में एक बार ही होता है!"

वीडियो को @Digital_khan01 एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं। यूजर्स के मजेदार रिएक्शन भी लगातार आ रहे हैं-  एक यूजर ने लिखा, “इससे बड़ी कोई बेइज्जती नहीं हो सकती!” दूसरे ने हंसते हुए कहा, “ये तो भारी मिस्टेक कर दी भाई ने!” एक और यूजर ने लिखा, “दुल्हन को देख इतना खो गया कि पजामा ही उतर गया।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News