PM Kisan Yojana: खुशखबरी! दिवाली पर आ सकती है PM किसान की 21वीं किस्त, जानें क्या है बड़ा अपडेट

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 06:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) के करोड़ों लाभार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। बताया जा रहा है कि इस योजना की 21वीं किस्त जल्द ही किसानों के खातों में आ सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह किस्त अक्टूबर 2025 में, संभवतः दिवाली के आसपास जारी की जा सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

क्यों जरूरी है E-KYC?
अगर आप इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं, तो आपको e-KYC कराना अनिवार्य है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई किसान यह प्रक्रिया पूरी नहीं करता है तो उसे 21वीं किस्त नहीं मिलेगी। ई-केवाईसी के अलावा, यह भी सुनिश्चित करें कि आपके आवेदन और दस्तावेजों में कोई गलती न हो।

 

घर बैठे ऐसे करें E-KYC
आप घर बैठे ही कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके e-KYC कर सकते हैं:
➤ सबसे पहले, pmkisan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
➤ होमपेज पर, 'e-KYC' के विकल्प पर क्लिक करें।
➤ अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें और 'सर्च' बटन पर क्लिक करें।
➤ आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। ओटीपी दर्ज करें।
➤ अगर प्रक्रिया सफल रही तो आपको SMS या ईमेल के जरिए इसकी जानकारी मिल जाएगी।

अन्य जरूरी चीजें रखें तैयार
आपको इस योजना के लाभ के लिए अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करना होगा, इसके साथ अपने पास मौजूद दस्तावेजों (पता प्रमाण, बैंक पासबुक, आधार कार्ड) को तैयार रखें। जब भी आप आवेदन करें या e-KYC करें दस्तावेजों की सत्यता का ध्यान जरूर रखें।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News