पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी होगी, 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 02:49 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का लंबे समय से इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खबर आई है। अब इस किस्त को आधिकारिक तौर पर 2 अगस्त 2025 को जारी करने की तारीख सरकार ने घोषित कर दी है। यह किस्त वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक विशेष कार्यक्रम के दौरान DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से जारी की जाएगी।

सुबह 11 बजे जारी होगी किस्त

 2 अगस्त को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से 20वीं किस्त की राशि किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर करेंगे। इस बार लगभग 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाएगी। किसान लंबे समय से इस किस्त का इंतजार कर रहे थे, जो कई महीनों से लंबित थी। अब 2 अगस्त को दोपहर 11 बजे से किसानों के मोबाइल फोन पर क्रेडिट की सूचना का मैसेज आने शुरू हो जाएंगे। हालांकि, यदि किसी किसान के मोबाइल में यह मैसेज नहीं आता है, तो भी घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे में वे अपने बैंक स्टेटमेंट की जांच कर सकते हैं क्योंकि कई बार क्रेडिट मैसेज नहीं भी आता है।

किन किसानों को मिलेगा लाभ
इस योजना की 20वीं किस्त का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जो योजना के पात्र हैं और जिन्होंने आवेदन किया है। साथ ही जिन किसानों ने ई-केवाईसी, भू-सत्यापन तथा आधार लिंकिंग जैसे आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की हैं। सरकार ने बार-बार इन जरूरी कागजी कार्रवाइयों को पूर्ण करने पर जोर दिया है ताकि किसान इस योजना का लाभ उठा सकें। इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी कृषि उपज और जीवन स्तर सुधारने का उद्देश्य रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News