इस राज्य में फ्री मिल रहा LPG... इन लोगों को मिलेगा लाभ
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 09:59 PM (IST)
नेशनल डेस्क: सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का मकसद आम लोगों की जिंदगी को आसान बनाना, खर्च कम करना और बुनियादी सुविधाएं हर घर तक पहुंचाना है। खासतौर पर महिलाओं, गरीब और वंचित वर्ग के लिए शुरू की गई योजनाओं ने देश में बड़े सामाजिक बदलाव की नींव रखी है। इसी कड़ी में रसोई से जुड़ी एक अहम योजना एक बार फिर चर्चा में आ गई है, जो महिलाओं के स्वास्थ्य और जीवन स्तर से सीधे जुड़ी हुई है।
केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर गरीब और जरूरतमंद परिवारों तक एलपीजी गैस कनेक्शन पहुंचाने पर लगातार जोर दे रही हैं, ताकि महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिले और उनका स्वास्थ्य बेहतर हो। इसी दिशा में मणिपुर सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फेज 3.0 के तहत बड़ा फैसला लिया है, जिससे हजारों परिवारों को सीधा फायदा मिलने वाला है।
मणिपुर सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने उज्ज्वला योजना फेज 3.0 के तहत महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने की घोषणा की है। यह कदम केंद्र सरकार की ओर से घोषित 25 लाख अतिरिक्त मुफ्त एलपीजी कनेक्शनों की पहल का हिस्सा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना, उनकी सेहत में सुधार लाना और रसोई के काम को ज्यादा सुरक्षित बनाना है।
लकड़ी और उपलों से खाना बनाने के कारण होने वाला धुआं महिलाओं के स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचाता है। एलपीजी कनेक्शन मिलने से न सिर्फ इस समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि महिलाओं का समय भी बचेगा और रसोई का काम आसान होगा। उज्ज्वला योजना फेज 3.0 में पात्रता शर्तों और जरूरी दस्तावेजों को पहले के मुकाबले और सरल किया गया है।
इंडेन डिविजनल ऑफिस सिलचर के डिविजनल एलपीजी सेल्स हेड रज्ज्योति दास के अनुसार, कई ग्रामीण और दूरदराज के पहाड़ी इलाकों के परिवार अब तक इस योजना से वंचित रह गए थे। नए चरण में ऐसे ही परिवारों तक पहुंचना सरकार की प्राथमिकता है। वर्ष 2025-26 में 25 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया गया है और पात्र परिवारों से आगे आकर योजना का लाभ लेने की अपील की गई है।
मणिपुर में अब तक उज्ज्वला योजना के तहत 2,22,010 महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए जा चुके हैं। उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक के बोनो सिंह के मुताबिक फेज 3.0 का मकसद उन परिवारों को कवर करना है, जिन्हें अब तक गैस कनेक्शन नहीं मिल पाया है। योजना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिला उज्ज्वला समितियों का गठन भी किया गया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 में हुई थी। फेज 1 और फेज 2 के तहत देशभर में अब तक 10.33 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन मिल चुके हैं। सरकार का मानना है कि फेज 3.0 के जरिए रसोई से जुड़ी परेशानियां और भी कम होंगी और महिलाओं की जिंदगी में एक बड़ा सकारात्मक बदलाव आएगा।
