सेना की 16वीं कोर ने मनाया 49वां स्थापना दिवस

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 04:34 PM (IST)

जम्मू : व्हाइट नाइट कोर के नाम से मशहूर, भारतीय सेना की 16वीं कोर ने मंगलवार को अपना 49वां स्थापना दिवस मनाया। व्हाइट नाइट कोर के पास जम्मू के दक्षिण हिस्से और कश्मीर के पीर पंजाल क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। यह कोर उधमपुर स्थित सेना की उत्तरी कमान का एक हिस्सा है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सेना की तीन कोर तैनात हैं जिनमें 14वीं कोर (लद्दाख), 15वीं (कश्मीर) और 16वीं (लद्दाख) है। इनके पास नियंत्रण रेखा (एलओसी) और वास्तविक नियंत्रण रेखा के नजदीकी क्षेत्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

 

सेना की 16वीं कोर का मुख्यालय जम्मू के नगरोटा में स्थित है। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि 16वीं कोर के जनरल-ऑफिसर-कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार ने नियंत्रण रेखा की सुरक्षा की जिम्मेदारी के अलावा प्रशासनिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सेना के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की सराहना की।

 

प्रवक्ता ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार ने च्अश्वमेध शौर्य स्थलज् पर पुष्पचक्र चढ़ा कर, शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। गौरतलब है कि व्हाइट नाइट कोर की स्थापना एक जून 1972 को हुई थी। सेना की 16वीं कोर का असाधारण वीरता का समृद्ध इतिहास रहा है और इसने अब तक आतंकवाद रोधी सहित सभी अभियानों में सराहनीय प्रदर्शन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News