वैष्णो देवी यात्री बस में आग नहीं ब्लास्ट हुआ था, आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 04:27 PM (IST)

जम्मू: पिछले सप्ताह ही वैष्णो देवी यात्रियों की बस में आग लगने की घटना की जिम्मेदारी एक अज्ञात आतंकवादी संगठन ने ली है। संगठन का कहना है कि बस में आग नहीं लगी थी बल्कि उसमें धमाका किया गया था।


एक अज्ञात आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए वीडियो जारी किया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें बोलते हुऐ आतंकी कह रहा है कि इस धमाके से आरएसएस और हिंदुवादी ऐजेंटों को निशाना बनाया गया है। मुंह पर मास्क पहले आतंकी कह रहा है कि आगे भी ऐसे धमाके किये जाएंगे।


आपको बता दें कि बस में आग लगने से 4 यात्रियों की मौत हो गई थी जबकि 22 अन्य झुलस गये हैं। जम्मू कश्मीर फ्रीडम फाइटरस नामक आतंकी संगठन वीडियों जारी कर इसकी जिम्मेेदारी ले रहा है।
वहीं भाजपा के राज्य प्रधान रविन्द्र रैना ने भी कहा था कि आतंकियों ने स्टिकी बम से कटरा में यात्री बस को निशाना बनाया था। उन्होंने कहा था कि आतंकियों ने बड़ी साजिश की है और एनआईए की जांच में सब सामने आ जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News