Maa Vaishno Devi: पहलगाम टूरिस्ट आतंकी हमले के बाद मां वैष्णो देवी यात्रा को लेकर आई बड़ी अपडेट

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 08:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने न केवल वहां के पर्यटन क्षेत्र को झकझोरा, बल्कि इसकी छाया अब मां वैष्णो देवी की यात्रा पर भी पड़ने लगी है। मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए इस हमले के बाद, पहलगाम में श्रद्धालुओं के लिए बुकिंग रद करने की संख्या बढ़ने लगी है। हालांकि, फिलहाल मां वैष्णो देवी यात्रा पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में यह घटना इस यात्रा के ट्रैफिक और पर्यटन उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है।

अग्रिम बुकिंग में 40 से 45 प्रतिशत की गिरावट
शुरुआत में, वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं ने अपनी अग्रिम बुकिंग रद करना शुरू कर दिया है। इसमें होटल बुकिंग, हेलीकॉप्टर सेवाएं, बैटरी कार और रोपवे केबल कार जैसी सेवाएं शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 40 से 45 प्रतिशत अग्रिम बुकिंग रद्द हो चुकी है। हालांकि, श्राइन बोर्ड और राज्य प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं और यह संदेश दिया जा रहा है कि यात्रा सुरक्षित है, लेकिन बुकिंग में गिरावट की वजह से होटल उद्योग और व्यापारी वर्ग में चिंता का माहौल बना हुआ है।

श्रद्धालुओं के बीच सुरक्षा को लेकर असमंजस
कटड़ा से लेकर मां वैष्णो देवी के भवन तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और यात्रियों को बेखौफ होकर यात्रा करने का संदेश दिया जा रहा है। श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि वर्तमान में श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है, और रात 8 बजे तक 23,600 से अधिक श्रद्धालु भवन की ओर रवाना हो चुके थे। फिर भी, आगामी दिनों में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर इस यात्रा पर पड़ सकता है, इसका अंदेशा जताया जा रहा है।

होटल उद्योग पर भारी दबाव
कटड़ा में होटल और रेस्तरां इंडस्ट्री को भी इस घटनाक्रम से भारी झटका लगा है। कटड़ा होटल व रेस्टोरेंट संघ के वरिष्ठ उप प्रधान वरिंदर केसर ने कहा कि यात्रियों की अग्रिम बुकिंग रद हो रही है, और यह होटल उद्योग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। व्यापारी वर्ग भी चिंतित है क्योंकि आने वाले दिनों में यात्रा में गिरावट की संभावना जताई जा रही है।

व्यापारियों और होटल मालिकों में निराशा
चैंबर ऑफ कॉमर्स ट्रेड टूरिज्म इंडस्ट्री कटड़ा के प्रधान राजकुमार पादा ने बताया कि पहलगाम में हुए हमले का प्रभाव कटड़ा के होटल उद्योग पर पड़ा है। व्यापारियों ने कहा कि श्रद्धालु लगातार अपनी अग्रिम बुकिंग रद करवा रहे हैं, जो आने वाले दिनों में होटल उद्योग और उससे जुड़े सभी क्षेत्रों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News