श्रीनगर में आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त, हथियार बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 10:27 AM (IST)

श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने शोपियां में आतंकियों के एक ठिकाने को ध्वस्त किया है। पनाहगाह से भारी मात्रा में असला भी बरामद किया गया है।
जनकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने पुख्ता सूचना के आधार पर कुटपोरा क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस मौके पर आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। यह ठिकाना एक मकान की छत पर बनाया गया था। पुलिस के अनुसार वहां से भारी मात्रा में असला बरामद किया गया।
आपको बता दें कि मंगलवार को शोपियां में आतंकियों ने सुबह दो कश्मीरी पंडित भाईयों को गोली मार दी। हमले में एक भाई सुनील कुमार की मौत हो गई जबकि पिन्टू कुमार बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं रात को आतंकियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड दागा।