पुंछ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 26 जनवरी से पहले आतंकी ठिकाना ध्वस्त

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 04:54 PM (IST)


पुंछ: आतंकवादी जम्मू कश्मीर में 26 जनवरी को किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं। जहां कठुआ में बीएसएफ ने आतंकियों की घुसपैंठ को लगाम देते हुये एक सुरंग का पता लगाया वहीं पुंछ में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाना ध्वस्त करते हुये बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार सेना की आरआर , एसओजी और बीएसएफ ने मिलकर पुंछ के मंडी क्षेत्र में आतंकी ठिकाना ध्वस्त किया। सुरक्षाबलों को हाडीगुडा गांव के जंगल में आतंकियों के ठिकाने का पता चला था। यह इलाका मंडी पुलिस स्टेशन के अधीन आता है। सुरक्षाबलों को मौके से एक एके 47 राइफल, 3 मैगजीन, 82 गोलियां, तीन चीनी पिस्तौल, पांच मैगजीन, 33 गोलियां, चार हथगोले, एक यूबीजीएल गे्रनेड और एक सेट केनवुड मिला है।

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News

Recommended News