Odisha: 1 करोड़ का इनामी नक्सली गणेश उइके एनकाउंटर में ढेर, कंधमाल के जंगलों में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 02:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क : ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान शीर्ष नक्सली नेता और नक्सली संगठन की केंद्रीय कमेटी के सदस्य गणेश उइके समेत चार नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गणेश उइके ओडिशा में सक्रिय नक्सली संगठन का प्रमुख माना जाता था और वह लंबे समय से सुरक्षाबलों की वांछित सूची में शामिल था। उस पर सरकार की ओर से 1.1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों का नेतृत्व कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को कंधमाल जिले के घने जंगल क्षेत्र में चार नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। इस इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने अचानक सुरक्षाबलों की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मुठभेड़ के दौरान चारों नक्सली मारे गए।

अधिकारी ने पुष्टि की कि मारे गए नक्सलियों में शीर्ष नक्सली गणेश उइके भी शामिल है, जिस पर 1.1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है। हालांकि, गणेश उइके के अलावा मारे गए अन्य तीन नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल बताई जा रही हैं।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात कर सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आसपास कोई अन्य नक्सली मौजूद न हो। सुरक्षाबल पूरे क्षेत्र में सतर्कता बरत रहे हैं और अभियान से जुड़ी आगे की जानकारी जुटाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News