Video: पुलवामा में उरी से बड़ा आतंकी हमला, शहीद जवानों की संख्या हुई 42

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 08:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। वीरवार को पुलवामा जिले में उरी से बड़ा आतंकी हमला हुआ है। श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर स्थित अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक काफिले पर हमला किया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार 42 जवान शहीद हो गए व 26 से अधिक घायल हो गए। हालांकि अधिकारिक रूप से 20 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है।

PunjabKesari

जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती आतंकी आदिल अहमद डार ने किया हमला
सुरक्षा अधिकारी के मुताबि‍क आंतकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि आदिल अहमद डार नाम के आतंकी ने इस काफिले पर हमले की साजिश रची थी। आदिल पुलवामा के काकापोरा इलाके का रहने वाला है। अध‍िकार‍ियों के अनुसार 2001-02 में आतंकियों ने इसी तरह के फ‍िदायीन हमले को अंजाम दिया था। 
PunjabKesari
काफिले में 70 से ज्यादा गाड़ियां शामिल
बताया जा रहा है कि सीआपीएफ के काफिले में 70 से ज्यादा गाड़ियां शामिल थीं, जिसमें 2500 से ज्यादा जवान सवार थे। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने इस इलाके में पहले हाइवे पर लगाई आईईडी में ब्लास्ट किया और फिर सीआरपीएफ जवानों के वाहनों पर ऑटोमैटिक हथियारों से जबरदस्त गोलीबारी की। धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए।

PunjabKesari

खुफिया एजेंसी ने जारी किया था अलर्ट 
बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले खुफिया एजेंसी ने संसद भवन पर हमले के दोषी अफजल गुरु और जेकेएलएफ के संस्थापक मोहम्मद मकबूल भट्ट की फांसी की बरसी को लेकर अलर्ट जारी किया था।इसमें कहा गया था कि जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी घाटी छोड़कर देश के मैदानी इलाकों में बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में है।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News