Video: पुलवामा में उरी से बड़ा आतंकी हमला, शहीद जवानों की संख्या हुई 42
punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 08:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। वीरवार को पुलवामा जिले में उरी से बड़ा आतंकी हमला हुआ है। श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर स्थित अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक काफिले पर हमला किया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार 42 जवान शहीद हो गए व 26 से अधिक घायल हो गए। हालांकि अधिकारिक रूप से 20 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है।
जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती आतंकी आदिल अहमद डार ने किया हमला
सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक आंतकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि आदिल अहमद डार नाम के आतंकी ने इस काफिले पर हमले की साजिश रची थी। आदिल पुलवामा के काकापोरा इलाके का रहने वाला है। अधिकारियों के अनुसार 2001-02 में आतंकियों ने इसी तरह के फिदायीन हमले को अंजाम दिया था।
काफिले में 70 से ज्यादा गाड़ियां शामिल
बताया जा रहा है कि सीआपीएफ के काफिले में 70 से ज्यादा गाड़ियां शामिल थीं, जिसमें 2500 से ज्यादा जवान सवार थे। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने इस इलाके में पहले हाइवे पर लगाई आईईडी में ब्लास्ट किया और फिर सीआरपीएफ जवानों के वाहनों पर ऑटोमैटिक हथियारों से जबरदस्त गोलीबारी की। धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए।
खुफिया एजेंसी ने जारी किया था अलर्ट
बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले खुफिया एजेंसी ने संसद भवन पर हमले के दोषी अफजल गुरु और जेकेएलएफ के संस्थापक मोहम्मद मकबूल भट्ट की फांसी की बरसी को लेकर अलर्ट जारी किया था।इसमें कहा गया था कि जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी घाटी छोड़कर देश के मैदानी इलाकों में बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में है।