Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले में दिल दहला देने वाली तस्वीरें और Video....देख कांप उठेगी रूह
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 01:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बैसरन घाटी में हुए इस भयावह हमले में कई निर्दोष सैलानियों की जान चली गई, और अब पूरा देश ग़म और गुस्से से भरा हुआ है। इस हमले के बाद न सिर्फ सियासी गलियारों में हलचल मच गई है, बल्कि सुरक्षाबलों ने भी आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
A Kashmiri Muslim man helped all those people who were injured in the attack and took them to the hospital.
— Md. Arman (@MdArmanINC) April 22, 2025
While helping, he did not ask anyone's name and religion.
This is Kashmiriyat, this is Islam!#PahalgamTerrorAttack #Pahalgam #TerroristAttack #Kashmir #PahalgamAttack pic.twitter.com/jJRGXpDS7u
2 sides of Bhai chara in #PahalgamTerroristAttack #pahalgamattack #Pahalgam pic.twitter.com/gES8J0lStk
— Lucifer (@krishnakamal077) April 22, 2025
पीएम मोदी ने छोड़ा सऊदी दौरा, सीधे दिल्ली लौटे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का आधिकारिक दौरा बीच में छोड़ते हुए हमले की खबर मिलते ही भारत लौटने का फैसला लिया। उन्होंने सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इस घटना पर बात की। पीएम आज दोपहर सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह घटनास्थल पर, पीड़ित परिवारों से मुलाकात
गृह मंत्री अमित शाह आज खुद बैसरन घाटी पहुंचे जहां उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से श्रीनगर में मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। शाह ने साफ कहा-“भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।”
NIA जांच में जुटी, फॉरेंसिक टीम मौके पर
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स सबूत जुटा रहे हैं और चश्मदीदों से आतंकियों के हुलिये की जानकारी ली जा रही है। आसपास की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है।
सुरक्षा बलों को मिले निर्देश, ऑपरेशन तेज
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुखों ने घाटी की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी है। प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं और आतंकियों के खिलाफ सर्च व डिस्ट्रॉय ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
राज्य सरकार ने की सहायता राशि की घोषणा
जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख और घायलों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
सोशल मीडिया पर निगरानी, एक युवक गिरफ्तार
हमले पर विवादित पोस्ट करने के आरोप में झारखंड के बोकारो से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसने आतंकियों का समर्थन किया था।