बुरे दौर में CBI ने दी लालू परिवार को बड़ी राहत, तेजप्रताप को मिली क्लीन चिट

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2018 - 01:07 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार बुरे दौर से गुजर रहा है। इस बुरे दौर में सीबीआई द्वारा लालू परिवार को एक बड़ी राहत मिली है। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में क्लीन चिट दे दी गई है। 

सीबीआई के एसपी एसएस किशोर ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एक शपथ पत्र दायर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में तेजप्रताप यादव का कोई हाथ नहीं है। उन्होंने आरोपी ठहराए गए मो. कैफ के साथ तेजप्रताप की वायरल होने वाली तस्वीर का सच भी सबके सामने रखा है। 

कोर्ट को सीबीआई के एसपी एसएस किशोर ने बताया कि तेजप्रताप की मो. कैफी शमशीर उर्फ मो. कैफ के साथ वायरल तस्वीर 13 फरवरी, 2016 की है जबकि राजदेव रंजन की हत्या 13 मई, 2016 को की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News