रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के चक्कर में किशोर ने गंवाई जान, मौत का लाइव वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 06:40 AM (IST)

नेशनल डेस्कः रील बनाने का क्रेज इन दिनों लोगों पर हावी हो रहा है। इस दीवानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। इसके कई उदाहरण आए दिन इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। इसे देखने के बाद काफी हैरानी होती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ट्रेन की पटरी पर रील बना रहा है। इसके बाद जो होता है उसे देखकर आप काफी हैरान रह जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के टेरा दौलतपुर गांव निवासी फरमान की रील बनाने का मौत का लाइव वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक फरहान का शव फरमान अपने चार दोस्तों के साथ गांव से गुरुवार को बारावफात के जुलूस में शामिल होने शहावपुर कस्बा गया था। इस बीच रास्ते में पड़ने वाले दामोदरपुर गांव के निकट रेलवे ट्रैक पर फरहान अपने दोस्तों के साथ मोबाइल सेल्फी ले रहा था। और पीछे से आ रही दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आया था। 

हादसे के बाद रेलवे पुलिस ने फरमान के दोस्तों से परिजनों के नंबर लेकर उसकी सूचना दी। सूचना के बाद परिवार वाले रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे। जहां पर फरमान का शव पोस्ट मार्टम के लिए रखा गया। पोस्ट मार्टम के बाद फरमान का शव दफनाने के लिए उनके परिजनों को दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News