ISIS से गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी! कोच की जान पर मंडराया खतरा

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 10:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: टीम इंडिया के मुख्य कोच और पूर्व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी किसी आम व्यक्ति से नहीं बल्कि आतंकी संगठन 'ISIS कश्मीर' के नाम पर दी गई है। इस धमकी के बाद गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है। गंभीर ने न केवल अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है बल्कि अपने परिवार की सुरक्षा की मांग भी की है। उन्होंने दिल्ली पुलिस से अपील की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब गौतम गंभीर को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले भी 2021 में उन्हें ईमेल और सोशल मीडिया के जरिए धमकियां दी जा चुकी हैं। गंभीर देशभक्ति और कश्मीर मुद्दों पर अपनी खुलकर राय रखने के लिए जाने जाते हैं और शायद यही वजह है कि वे ऐसे संगठनों के निशाने पर रहते हैं।

FIR दर्ज, जांच शुरू

दिल्ली पुलिस ने गंभीर की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली है और साइबर सेल को जांच सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि धमकी देने वालों की पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News