Team India की जीत पर भारत सरकार ने घोषित की एक दिन की छुट्टी!

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 10:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारतीय क्रिकेट टीम जब कोई बड़ा मैच जीतती है, तो फैंस खुशी से झूम उठते हैं। वर्ल्ड कप जीतने के बाद तो पूरे देश में जश्न का माहौल होता है, जैसा हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद देखा गया था। मुंबई की सड़कों पर फैंस की भीड़ और विजेता खिलाड़ियों के साथ विक्ट्री मार्च इसका प्रमाण है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम की एक जीत पर देशभर में सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई थी?

कब हुआ था ऐसा?

टीम इंडिया ने आईसीसी के कई टूर्नामेंट जीते हैं, जिसमें 2 बार वनडे और 2 बार टी20 वर्ल्ड कप की जीत शामिल है। हर बार जीत पर उत्सव मनाया गया, लेकिन 1983 में पहली बार जब टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था, तो जश्न अलग ही स्तर पर था। भारत सरकार ने उस ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में पूरे देश में एक दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी थी।

प्रधानमंत्री का ऐलान

1983 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद देश में जबरदस्त खुशी का माहौल था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रेडियो पर आकर खुद पूरे देश में एक दिन की छुट्टी का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई भी दी थी।


 

खिलाड़ियों को मिला इनाम

बीसीसीआई उन दिनों उतना समृद्ध बोर्ड नहीं था, जितना आज है। उनके पास खिलाड़ियों को इनामी राशि देने के लिए भी पर्याप्त पैसे नहीं थे। उस समय के बोर्ड अध्यक्ष एनकेपी साल्वे ने लता मंगेशकर से एक कंसर्ट आयोजित करने का अनुरोध किया था ताकि धनराशि जुटाई जा सके। इस कंसर्ट से 20 लाख रुपये जुटाए गए थे, जिसे विजेता टीम के हर खिलाड़ी को 1-1 लाख रुपये के रूप में दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News