School Holidays: 8वीं कक्षा तक सभी स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी, आदेश जारी

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 12:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेठी जिले में लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी संजय चौहान के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) संजय तिवारी ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया। इसके तहत जनपद अमेठी के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों से संचालित विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 8 तक की कक्षाएं स्थगित रहेंगी। विद्यार्थी 22 दिसंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक स्कूल नहीं आएंगे।

बच्चों को छुट्टी, स्टाफ को नहीं

हालांकि अवकाश के दौरान शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को विद्यालय में निर्धारित समय पर उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। इस अवधि में उन्हें यू-डायस से जुड़े कार्य, विभिन्न ग्रांटों का नियमानुसार उपयोग, निर्वाचन से संबंधित एसआईआर कार्य और अन्य शासकीय दायित्वों का निर्वहन करना होगा।

तय कार्यक्रम रहेंगे जारी

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद स्तर पर प्रस्तावित कार्यक्रम और ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर पहले से निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम अपने तय समय के अनुसार संचालित होते रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News