टीचर जी अब हाजिरी सर्टिफिकेट दोगे तो ही मिलेगी सैलरी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 05:14 PM (IST)

किश्तवाड़ : सरकारी स्कूलों में काम करने वाले शिक्षकों को अब सैलरी तब मिलेगी जब वे अपनी हाजिरी का सर्टिफिकेट विभाग को जमा करवाएंगे। इसके लिए उन्हें सर्टिफिकेट पर छात्रों के अविभावकों के साथ-साथ स्थानीय सरपंच के हस्ताक्षर भी लेने होंगे। किश्तवाड़ के जिला विकासायुक्त अंग्रेज सिंह राना ने इस संदर्भ में आर्डर पास किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों पर नजर रखने और उनसे काम करवाने का यह सबसे बढिय़ा तरीका रहेगा।


राना ने कहा कि उनके पास शिकायतें आती हैं कि शिक्षक स्कूलों में कम जाते हैं और बच्चों की पढ़ाई बर्बाद होती है। शिकायतों का निपटारा करने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अब शिक्षक को वेतन तभी मिलेगा जब वो हाजिरी का सर्टिफिकेट देगा। उन्होंने कहा कि कई सरकारी स्कूलों की इंसपेक्शन की गई तो उनकी परफार्मेंस बहुत खराब दिखी, अब अगर स्कूलों की हालत सुधारनी है तो कड़े कदम उठाने होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News