Tata के ग्राहकों के लिए बुरी खबर! कंपनी ने बंद किया आपकी फेवरेट कार का ये वेरिएंट
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 12:08 PM (IST)
ऑटो डेस्क: Tata Motors त्योहारी सीजन के बाद एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने अपने लाइनअप में मौजूद कार के एक वेरिएंट को बंद करने का ऐलान किया है। इसके पीछे का कारण उत्पादन प्रक्रिया को Efficient बनाने और ग्राहकों को हाई-डिमांड मॉडलों की डिलीवरी में तेजी करना बताया जा रहा है। डिटेल में जानते हैं कि कंपनी ने कौन सी कार के कौन से वेरिएंट बंद किए हैं।
ये भी पढ़ें- लूट लो मौका! टाटा हैरियर और सफारी पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानिए कौन से वेरिएंट पर कर सकते हैं कितनी बचत
Punch का ये वेरिएंट हुआ बंद
Tata Punch इस समय कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ये 4 ट्रिम्स— Pure, Adventure, Accomplished और Creative में अवेलेबल है। कंपनी ने अब Adventure और Adventure S वेरिएंट्स को अपने लाइनअप से हटा दिया है।
Tata Punch 2025
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने पंच को अपडेट किया है। अपडेट के बाद Tata Punch 2025 का इंटीरियर पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम हो चुका है। इसमें 10.2-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो अब वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है। ड्राइवर के लिए 7-इंच का डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध है। कार में 360-डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, पुश-बटन स्टार्ट और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स शामिल हैं। टॉप वेरिएंट्स में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलती है। इसमें लेदरेट-रैप्ड टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ टाटा का इल्यूमिनेटेड लोगो दिया गया है, जो कार को एक प्रीमियम अहसास देता है।
ये भी पढ़ें- Indian Women Cricket Team : वर्ल्ड चैंपियन बेटियों को मिला Tata का 'लीजेंड' तोहफा, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
इंजन, पावर और शानदार माइलेज
नई Tata Punch में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 87 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका CNG वेरिएंट 72 bhp और 103 Nm टॉर्क देता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट 20.09 kmpl का माइलेज देता है, जबकि CNG वेरिएंट 26.99 km/kg की बेहतरीन माइलेज ऑफर करता है।

