भारतीय राजदूत तरनजीत संधू ने वाशिंगटन में शुरू किया ‘प्रत्यक्ष वाणिज्यिक सेवा केंद्र’

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 12:04 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने राजधानी वाशिंगटन में प्रत्यक्ष वाणिज्यिक सेवा केंद्र वी.एफ.एस. ग्लोबल की शुरुआत की जिससे अमरीका में भारतीय समुदाय के लोगों को लाभ होगा। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इससे पहले यह केंद्र केवल ऑनलाइन माध्यम से सेवाएं दे रहा था। वी.एफ.एस. केंद्र्र की शुरुआत नवम्बर 2020 में हुई थी।


संधू ने कहा कि भारतीय दूतावास और वाणिज्य दूतावास भारतीयों, भारतीय अमरीकी समुदाय और अमरीकी नागरिकों को सभी संभव राजनयिक सहायता मुहैया कराता रहेगा। संधू ने ट्वीट किया-‘‘वाशिंगटन में प्रत्यक्ष वाणिज्यिक सेवा केंद्र वी.एफ.एस. ग्लोबल की शुरुआत करके प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। महामारी से पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद भारतीय दूतावास और हमारे वाणिज्य दूतावास सभी संभव राजनयिक सहायता देने में अग्रणी 
रहे। इनमें पिछले 18 माह से वंदे भारत मिशन के जरिए दी जा रही सहायता शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News