फिल्म की शूटिंग बनी जानलेवा, स्टंट करते हुए फेमस कलाकार की गिरने से हुई मौत, छाया मातम
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 12:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिल फिल्म ‘वेट्टुवम’ की शूटिंग के दौरान एक दुखद घटना सामने आई है। नागपट्टिनम जिले में 52 वर्षीय स्टंट आर्टिस्ट एस मोहनराज की शूटिंग के दौरान गिरने से मौत हो गई। यह घटना फिल्म निर्माण के दौरान हुई, जिसने पूरे फिल्म जगत और स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मोहनराज का निधन फिल्म की शूटिंग को लेकर जोखिमों को भी सामने लाता है। एस मोहनराज, जो कांचीपुरम के सेलिअम्मन कोइल स्ट्रीट के रहने वाले थे, ‘वेट्टुवम’ फिल्म में स्टंट आर्टिस्ट के रूप में काम कर रहे थे। यह फिल्म निर्देशक पा रंजीत के प्रोडक्शन हाउस नीलम स्टूडियो के तहत बन रही थी। शूटिंग नागपट्टिनम जिले के वेलंकन्नी के पास विलुंथमवाड़ी गाँव में चल रही थी। रविवार को मोहनराज एक स्टंट कर रहे थे। स्टंट के दौरान उन्हें कार से कूदना था लेकिन इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे जमीन पर गिर पड़े। गिरने के बाद उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें तुरंत नागपट्टिनम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत का कारण क्या माना जा रहा है?
मृत्यु के बाद कीलैयूर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मोहनराज की मौत गिरने के कारण लगी चोटों के साथ दिल का दौरा पड़ने की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि जांच के बाद ही असली कारण सामने आएगा।
स्टंट आर्टिस्ट की भूमिका और जोखिम
फिल्मों में स्टंट कलाकारों का काम बहुत ही खतरनाक होता है। उन्हें बिना किसी सुरक्षा के जोखिम भरे कारनामे करने पड़ते हैं जिससे उनकी जान पर भी खतरा रहता है। मोहनराज जैसे कलाकार फिल्म को रोमांचक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस तरह की घटनाएं फिल्म उद्योग में सुरक्षा के स्तर पर सवाल उठाती हैं।
निर्देशक और प्रोडक्शन हाउस की प्रतिक्रिया
फिल्म के निर्माता नीलम स्टूडियो और निर्देशक पा रंजीत ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि वे परिवार के प्रति संवेदना रखते हैं और जांच में पूरी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि कलाकारों की सुरक्षा को लेकर आगे और सख्ती बरती जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।