गुलशन कुमार के हत्यारे रऊफ को जल्द लाया जाएगा भारत, दाऊद का है खास करीबी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2016 - 02:58 PM (IST)

नई दिल्ली: बांग्लादेश सरकार जल्द ही अब्दुर रऊफ को भारत को सौंप सकती है। बता दें कि अब्दुर रऊफ टी-सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार की हत्या का दोषी है। कुख्यात अपराधी अब्दुर रऊफ दाऊद इब्राहिम का खास गुर्गा बताया जाता है। रऊफ को साल 2009 में बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया था।

अब्दुर रऊफ हाल ही में बांग्लादेश जेल से रिहा किया गया है। बता दें कि 1997 में टी-सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई थी। गुलशन कुमार की हत्या में अब्दुर रऊफ का हाथ था। हत्या के बाद से ही अब्दुर रऊफ फरार चल रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News