Banking Sector में बड़ी हलचल: 20 साल में पहली बार घाटे में आया यह बैंक, निवेशक परेशान
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 11:59 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः इंडसइंड बैंक के शेयरों में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली। बैंक के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 6% टूटकर ₹725.65 के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए। हालांकि दिन के दूसरे भाग में शेयर ने कुछ रिकवरी दिखाई और ₹788.35 का हाई छू लिया।
20 साल में पहली बार तगड़ा घाटा
वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में बैंक को ₹2,328.9 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ₹2,349.15 करोड़ का लाभ हुआ था। यह इंडसइंड बैंक का दो दशकों में पहला तिमाही घाटा है, जिसने निवेशकों को चौंका दिया है।
क्या है डिटेल
बैंक पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की मार्च तिमाही के दौरान लेखांकन चूक, सूक्ष्म-वित्त खंड में धोखाधड़ी और बहीखाते खुलासे में उलझा हुआ है, जिसके कारण आंतरिक ऑडिट समीक्षा, शीर्ष अधिकरियों के इस्तीफे और फॉरेंसिक जांच शुरू हो गई है। बैंक ने मार्च तिमाही के दौरान 2,522 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में किए गए 950 करोड़ रुपए के प्रावधान से अधिक है।
ब्रोकरेज की राय और टारगेट
कमजोर नतीजों के बाद विश्लेषकों ने इंडसइंड बैंक के प्रति रुख सख्त किया है:
- UBS: 'Sell' रेटिंग, टारगेट प्राइस ₹600
- HSBC: रेटिंग घटाकर 'Reduce', नया टारगेट ₹660
- CLSA: 'Hold' रेटिंग बरकरार, टारगेट घटाकर ₹725
- Nuvama: 'Reduce' रेटिंग, टारगेट ₹600