Big Layoff: 3,000 कर्मचारियों की नौकरी पर संकट, जानें किस कंपनी ने लिया यह फैसला
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 05:54 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वैश्विक मंदी और लागत में कटौती के दबाव के बीच दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Volvo Cars ने भी छंटनी का बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि वह अपने 18 अरब स्वीडिश क्रोना (करीब $1.89 बिलियन) के “कॉस्ट एंड कैश एक्शन प्लान” के तहत करीब 3,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है।
छंटनी का मुख्य प्रभाव स्वीडन में ऑफिस-बेस्ड स्टाफ पर पड़ेगा। कुल कटौती करीब कंपनी के 15% ऑफिस स्टाफ पर असर डालेगी।
वोल्वो कार्स के CEO हॉकन सैमुएलसन ने बयान में कहा कि ये फैसले मुश्किल हैं लेकिन यह वोल्वो को और अधिक मजबूत और लचीला बनाने की दिशा में अहम कदम हैं। ऑटो इंडस्ट्री इस समय बुरे दौर से गुजर रही है। इस स्थिति में कैश फ्लो सुधारना और लागत में कमी जरूरी हो गया है।
Volvo Cars ने 29 अप्रैल को अपने व्यापक “कॉस्ट एंड कैश एक्शन प्लान” की घोषणा की थी, जिसके तहत कंपनी वैश्विक स्तर पर खर्च में कटौती, कर्मचारियों की छंटनी और नकदी प्रवाह (कैश फ्लो) पर ध्यान केंद्रित कर रही है। हालांकि, कंपनी डिजिटल और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्रों में अपने रणनीतिक निवेश को जारी रखेगी।