यूजर्स ने पूछा सुषमा के पति हैं कैसा लगता है, स्वराज ने दिया ''मजेदार जवाब''
punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 02:11 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी लोगों की काफी फेवरेट हो गई हैं। दरअसल वे किसी की भी मदद करने से पीछे नहीं हटती। सुषमा सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती है। उनके पति भी ट्विटर पर हैं और लोगों के सवालों के जवाब देने में वे भी काफी माहिर हैं। सुषमा स्वराज के पति और पूर्व गवर्नर स्वराज कौशल ने ट्विटर पर एक यूजर के सवाल का बड़ा ही मजेदार जवाब दिया।
अंकित मोदी नाम से एक यूजर ने स्वराज कौशल से उनकी पत्नी को लेकर एक सवाल पूछा। अंकित ने पूछा, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति रूप में जानने पर आप कैसा महसूस करते हैं।’ स्वराज ने इसका करारा जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, ‘आप क्या कह रहे हैं?
1. @governorswaraj sir although I know d answer, but still I want to ask u, how do u feel to be known as husband of madam @SushmaSwaraj?
— Ankit Modi (@AnkitModi007) August 22, 2017
महिलाएं सुषमा स्वराज से जलती हैं क्योंकि वो मेरे जैसा पति खोजने में असमर्थ हैं।’ स्वराज के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। किसी ने लिखा सुषमा मैडम बहुत खुशनसीब हैं कि उनके पास आप जैसा पति है।
Sir diplomatically handling the situation
— Bhabagrahi Mishra (@Bhaba_Orissa) August 22, 2017
बता दें कि गवर्नर स्वराज अपनी हाजिर जवाबी के लिए काफी माहिर हैं। इससे पहले भी जब किसी ने यूजर ने पूछा था, ''सर, आप मेरे लिए आदरणीय हैं। मेरी एक जिज्ञासा है कि सब कुछ ठीक है न? सुषमा स्वराज मैम आज ट्विटर पर सक्रिय नहीं हैं। उम्मीद है सब ठीक होगा।'' स्वराज कौशल ने कहा, ''यदि वह ट्वीट नहीं कर रही हैं तो इसका मतलब है कि सब कुछ ठीक है।''
actually it is true. any man who has such a natural sense of humor and wit is a prized husband
— Rajat Khosla (@Khoslarajat10) August 22, 2017
sushma ma'am is very lucky to have you
Every couple holding office should be jealous of the two of you. Seriously.
— Rohith (@rohiakris) August 22, 2017
Swaraj Sir your modesty is exemplary!
— jay (@jaymanshah) August 22, 2017