निशिकांत दुबे ने सदन में उठाए बड़े सवाल, पूछा- देश में 4% तो बंगाल में 14% कैसे बढ़ी मुस्लिम आबादी?

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 06:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सदन में जनसंख्या के आंकड़ों और मुस्लिम परस्त राजनीति को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने एक पुस्तक का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने किस तरह से मुस्लिम परस्त राजनीति की, इसका पूरा हिसाब-किताब उस किताब में मौजूद है।

ये भी पढ़ें- OMG! Reindeer छोड़ ऊंट की सवारी पर निकले Santa, देसी स्टाइल में दिखा अलग Swag, Video Viral

बंगाल की मुस्लिम आबादी पर सवाल

निशिकांत दुबे ने पश्चिम बंगाल और संथाल परगना के Demographic आंकड़ों की तुलना करते हुए कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मुस्लिम आबादी लगभग 4% बढ़ी है, लेकिन 24 परगना जैसे क्षेत्रों में यह वृद्धि 14% तक कैसे पहुंच गई? उन्होंने 2011 की जनगणना का हवाला देते हुए  बताया कि बंगाल की कुल जनसंख्या 9 करोड़ 13 लाख है, जिसमें 6 करोड़ से ज्यादा हिंदू आबादी है। 

ये भी पढ़ें- 23 दिनों में मातम में बदलीं सालों बाद मिली खुशी, बिस्तर में थम गईं मासूम की सांसें... दिल दहला देगी पूरी कहानी

संथाल परगना में आदिवासी आबादी घटी

सांसद ने आदिवासी बहुल क्षेत्रों की आबादी में कमी पर भी चिंता व्यक्त की, जिसे उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ी हुई मुस्लिम आबादी से जोड़ा। उन्होंने कहा कि संथाल परगना में 1951 में आदिवासियों की आबादी 45% थी, जो 2011 की जनगणना में घटकर केवल 28% रह गई। उन्होंने बताया कि 2008 में परिसीमन (Delimitation) के कारण लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटें खत्म होने लगी थीं। तब सभी दलों ने फैसला किया था कि आदिवासी सीटें कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आशंका जताई कि आज जनगणना होने पर यह आबादी केवल 23-24% होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News